धनबाद: झरिया के बाद अब धनबाद एवं बलियापुर प्रखंड में भी मिड डे मिल योजना की निगरानी अब एसएमएस से होगी. मंगलवार को उपायुक्त प्रशांत कुमार की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह निर्णय लिया गया. डीसी ने कहा कि अगस्त माह से सदर एवं बलियापुर प्रखंडों में एसएमएस आधारित एमडीएम मॉनीटरिंग प्रणाली को हर हाल में लागू करें.
कहा कि सरकारी स्कूलों के मजर्र, शिक्षक के स्थानांतरण, नियुक्ति, असामयिक मौत एवं सेवानिवृत्ति की सूचना प्रखंड स्तरीय मॉनीटरिंग यूनिट को दी जायेगी. जहां डाटा को खुद-ब-खुद अपडेट किया जायेगा. एक सप्ताह के अंदर सभी प्रखंडों में मॉनीटरिंग सेल का गठन करने का आदेश दिया. कहा कि दोपहर 12 बजे के बाद मिड डे मिल संबंधी सूचना देने वाले शिक्षक को एसएमएस द्वारा चेतावनी संदेश भेजा जायेगा. इसके साथ ही एसएमएस मॉनीटरिंग सिस्टम में अभियुक्ति कॉलम का भी प्रावधान किया गया है.
डाटा मिस करने पर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अगले 72 घंटे में इसकी मैनुअल इंट्री कर सकेंगे. बैठक में डीएसइ धर्म देव राय, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी महेंद्र नारायण सिंह आदि मौजूद थे.