तोपचांची: थाना क्षेत्र की मानगो बड़का पहाड़ी से मंगलवार को पेड़ से लटकता एक महिला का शव बरामद किया गया. आशंका जतायी जा रही है कि महिला को मार कर आत्महत्या का रूप देने के लिए शव को पेड़ से लटका दिया गया होगा. पुलिस ने शव को जब्त कर लिया है.
देर शाम नरकोपी निवासी महादेव महतो ने शव को अपने बेटे गंगाधर महतो उर्फ चुन्नी राम की पत्नी बसंती देवी (30) के रूप में शिनाख्त की. हत्या दो दिन पूर्व की गयी है, क्योंकि शव से दरुगध आ रही थी. मृतका के पैरों में कीचड़ और जख्म के निशान थे. उसकी आंखें फोड़ दी गयी थीं. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि महिला के गले में उसकी ही साड़ी बांधी गयी थी. मृतका की ससुराल से घटनास्थल लगभग चार किमी दूर है.
उसका पति ट्रक खलासी है, जो पत्नी के गायब होने की खबर पाकर उसे ढूंढ़ने निकला है. महिला को दो बच्चे हैं. उसका मायका गिरिडीह जिला के इसरी के मंगलू में था. महिला की हत्या की खबर उसके मायके दे दी गयी है. घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हैं.