28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 निजी स्कूल के प्राचार्यो ने भी गोद लिया स्कूलों को

धनबाद: अधिकारियों, कर्मियों व स्कूल प्रिंसिपलों अपने गोद लिये गये स्कूलों को आदर्श बना सकते हैं. इसको लेकर उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि एसएसए से हो रहे हस्तक्षेपों का अनुश्रवण हो रहा है कि नहीं देखेंगे. स्कूल में माह में कम से कम दो-तीन बार जाने की […]

धनबाद: अधिकारियों, कर्मियों व स्कूल प्रिंसिपलों अपने गोद लिये गये स्कूलों को आदर्श बना सकते हैं. इसको लेकर उपायुक्त प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर दिया है. उन्होंने कहा है कि एसएसए से हो रहे हस्तक्षेपों का अनुश्रवण हो रहा है कि नहीं देखेंगे. स्कूल में माह में कम से कम दो-तीन बार जाने की अपील की है.

कक्षाएं नियमित हो रही हैं या नहीं, पुस्तकालय की घंटी में पुस्तकालय का उपयोग हो रहा है या नहीं, स्कूल में शिक्षण कार्य, बच्चों के सीखने व अभिव्यक्त करने का वातावरण, शिक्षकों की कक्षावार व विषयवार अध्यापन योजना, स्कूल वर्क, होम वर्क व मूल्यांकन की योजना पर फोकस करें.

इन प्राचार्यो ने लिया गोद : डीएवी कोयलानगर के प्राचार्य डॉ केसी श्रीवास्तव ने मवि कोलाकुसमा, डीएवी कुसुंडा के यूएस पांडेय ने मवि नयाडीह कुसुंडा, डीएवी अलकुसा के एसके सिंह ने उमवि पुटकी नंबर 10, डीएवी मुनीडीह के एमपी सिंह ने उमवि मुनीडीह बस्ती, डीएवी महुदा के एके सिंह ने मवि राधानगर, डीएवी बरोरा के सुनील कुमार ने उमवि मुराईडीह, डीएवी सिजुआ के ओम वीर सिंह ने मवि कपुरिया, डीएवी लोदना के एस मोदक ने प्रवि बनियाहिर, टाटा डीएवी जामाडोबा के एसके पांडेय ने उमवि नुनुकडीह कोलियरी, डीएवी मॉडल सीएफआरआइ डिगवाडीह के एनएन श्रीवास्तव ने प्रावि डिगवाडीह नंबर 2, डी-नोबिली भूली के विक्टर मिस्किट ने उमवि बड़की बौआ, डी-नोबिली सीएमआरआइ के जीटी केनेडी ने प्रावि विशुनपुर, डी-नोबिली सिजुआ की तनुश्री बनर्जी ने मवि मोदीडीह, डी-नोबिली डिगवाडीह के फादर पायस ने टीएन मवि महुलबनी, डी-नोबिली सिंदरी के पीटी थॉमस ने उमवि रोहड़ाबांध, डी-नोबिली मुगमा की प्रिंसिपल ने नया प्रावि कुसुमकनाली, डी-नोबिली मैथन की एस बनर्जी ने प्रावि नीमडांगा, धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम शाखा) की डीए चेतल ने उउवि गोसाइडीह, धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) के प्रशांत कुमार ने उमवि नागनगर, डीपीएस के केबी भार्गव ने मवि कुसुमदाहा स्कूल को गोद लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें