बोकारो .बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित प्लेट ग्रुप लीग अंकित कुमार ट्राफी में शनिवार को खेले गये मैच में कप्तान कौशल कुमार सिंह के ऑल राउंड प्रदर्शन की मदद से स्वराज क्रिकेट क्लब ने बोकारो लायंस क्रिकेट क्लब को 78 रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की . सेक्टर तीन स्थित ट्रेनिज हॉस्टल ग्राउंड में पहले खेलते हुए स्वराज क्रिकेट क्लब 33.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 166 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से सर्वाधिक 72 रन कौशल सिंह ने बनाया गेंदबाजी में बोकारो लायंस क्रिकेट क्लब की ओर से राज ने 25 रन देकर चार व गौरव ने 28 रन देकर दो विकेट चटकाये. जवाबी पारी खेलने उतरी बोकारो लायंस क्रिकेट क्लब की टीम 19.5 ओवर में 68 रनों पर सिमट गयी. टीम की ओर से सर्वाधिक 10 नाबाद रन रवि ने बनाया. गेंदबाजी में स्वराज क्रिकेट क्लब की ओर से कौशल सिंह, हेमंत व आशीष को दो-दो विकेट मिला. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिये स्वराज क्रिकेट क्लब के कौशल सिंह को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी घोषित किया गया. अंतर जिला अंडर-19 सुपर लीग के मैच आज सेबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में रविवार से सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में जेएससीए अंतर जिला अंडर-19 प्लेट ग्रुप सुपर लीग के मैच खेले जायेंगे. सुपर लीग में ग्रुप ए की विजेता सिमडेगा, ग्रुप की की विजेता पाकुड़ व ग्रुप सी की विजेता कोडरमा की टीम राउंड रोबिन के आधार पर खेलेगी. शीर्ष की दो टीमों को अगले सत्र में एलीट ग्रुप में खेलने की पात्रता मिलेगी.
BREAKING NEWS
स्वराज क्रिकेट क्लब की पहली जीत
बोकारो .बोकारो जिला क्रिकेट संघ की ओर से संचालित प्लेट ग्रुप लीग अंकित कुमार ट्राफी में शनिवार को खेले गये मैच में कप्तान कौशल कुमार सिंह के ऑल राउंड प्रदर्शन की मदद से स्वराज क्रिकेट क्लब ने बोकारो लायंस क्रिकेट क्लब को 78 रनों से पराजित कर पहली जीत दर्ज की . सेक्टर तीन स्थित […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement