धनबाद: बीसीसीएल कुसुंडा क्षेत्र की इस्ट बसुरिया कोल डंप कॉलोनी में पानी के लिए हाहाकार मचा है. लोग पानी खरीद रहे हैं. हालत यह है कि कपड़ा धोने के बाद भी पानी फेंका नहीं जा रहा है.
खटिया के नीचे बरतन रख कर स्नान कर रहे हैं, ताकि उस पानी का भी उपयोग किया जा सके. कई लोग इस मौके का लाभ उठा रहे हैं. कनेक्शन के नाम पर तीन हजार रुपये एडवांस लेकर तीन सौ रुपये महीने की दर से पानी दे रहे हैं. कॉलोनी में 168 आवास है. चापाकल केवल एक है. दो डीप बोरिंग से पानी की आपूर्ति होती रही है.
लेकिन कुछ दिनों से दोनों डीप बोरिंग क ा जल स्तर नीचे चला गया है. इस कारण दो- तीन दिनों में एक बार आपूर्ति होती है. प्रत्येक को चार से पांच बालटी पानी ही मिलता है. जल स्तर नीचे जाने का कारण पास में डीप बोरिंग किया जाना है. वहां से पानी बेचने का व्यवसाय किया जा रहा है. कॉलोनी में पैसा लेकर पानी बेचने वालों ने 600 फुट डीप बोरिंग करवायी है. कंपनी की जमीन और बिजली मुफ्त में लेकर पैसा कमा रहे हैं. प्रबंधन को इसकी लिखित शिकायत की गयी. कार्रवाई भी हुई. लेकिन पुलिस की उदासीनता के कारण वे लोग फिर सक्रिय हो उठे हैं.