29.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जियलगोड़ा सीए की आसान जीत

धनबाद. जियलगोड़ा क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए सुपर डिवीजन के एक मैच में शुक्रवार को आइसीसीसी को तीन विकेट से हरा दिया. आइसीसीसी ने पहले खेलते हुए 39.5 ओवर में 114 रन बनाये. इस्तेखार अहमद खान ने 18, सतीश सिंह ने 18, हिमांशु ने 17, जीशान ने 12 व संजय ने 10 रन बनाये. जेसीए की […]

धनबाद. जियलगोड़ा क्रिकेट एकेडमी ने डीसीए सुपर डिवीजन के एक मैच में शुक्रवार को आइसीसीसी को तीन विकेट से हरा दिया. आइसीसीसी ने पहले खेलते हुए 39.5 ओवर में 114 रन बनाये. इस्तेखार अहमद खान ने 18, सतीश सिंह ने 18, हिमांशु ने 17, जीशान ने 12 व संजय ने 10 रन बनाये. जेसीए की ओर से नितेश व पंकज प्रजापति ने तीन- तीन व रितम डे ने दो विकेट लिये. जवाब में जेसीए ने 33.3 ओवर में सात विकेट पर 115 रन बनाकर मैच जीत लिया. रजनीश पांडेय ने 24, अदित्यराज ने 23, मिथिलेश ने 21 व हर्ष शर्मा ने 11 रन बनाये. हिमांशु ने तीन, जीशान ने दो तथा पियूश ने एक विकेट लिये. टाटा क्रिकेट एकेडमी विजयी . ए डिवीजन के एक मैच में टाटा क्रिकेट एकेडमी ने जगजीवन नगर को छह विकेट से हराया. जगजीवन नगर ने पहले खेलते हुए 3.3 ओवर में 150 रन बनाये. सुकांतो ने 32, आदर्श ने 32, सम्राट ने 31 व शेखर मिश्रा ने 22 रन बनाये. टीसीए की ओर से अभिजीत ने दो विकेट लिया. जवाबी पारी खेलते हुए टाटा क्रिकेट एकेडमी ने 26.3 ओवर में चार विकेट पर आवश्यक रन बना लिये. अमन ने 45, संतोष यादव ने नाबाद 31, मो हसनैन ने 16 व प्रकाश यादव ने 18 रन बनाये. शेखर मिश्रा ने दो विकेट लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें