त्र आज फैसला निर्धारित कर टीम हो जायेगी रवाना धनबाद. एक्रिडिटेशन के लिए एसएसआर वेरीफिकेशन के तहत नैक की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को जीएन कॉलेज के भूदा कैंपस के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में चेयरमैन वर्दमान यूनिवर्सिटी के कुलपति एसके सरकार हैं, जबकि अन्य सदस्य है कर्नाटक यूनिवर्सिटी से गणेश हेंगड़े, अन्नामलाई तमिलनाडू से डॉ पंचनाथम तथा रविशंकर यूनिवर्सिटी से गीता तिवारी. इन विभागों में पहुंची टीम : टीम ने पॉलिटिकल साइंस, हिस्ट्री तथा हिंदी विभाग में पहुंच कर क्लास का जायजा लिया. इस क्रम में टीम सदस्यों ने क्लास ले रहे टीचर के साथ-साथ छात्रों से भी पूछताछ की. इन गतिविधियों का भी लिया जायजा : टीम ने लाइब्रेरी, एनएसएस, एनसीसी तथा स्पोर्ट्स एक्टिविटी का जायजा लिया. आज अंतिम दिन : शनिवार को एग्जिट मीटिंग के दौरान कॉलेज की तथा अपनी सुना कर तथा तीन दिन के निरीक्षण की रिपोर्ट की सील बंद लिफाफा प्राचार्य को थमा टीम रवाना हो जायेगी. इसी रिपोर्ट के आधार पर फरवरी में किसी दिन नैक कमेटी की बैठक में ग्रेडिंग तयकर उसे साइट पर छोड़ दिया जायेगा कि एक्रिडिटेशन किस ग्रेड में हुआ.
जीएन कॉलेज के भूदा कैंपस में नैक टीम का निरीक्षण
त्र आज फैसला निर्धारित कर टीम हो जायेगी रवाना धनबाद. एक्रिडिटेशन के लिए एसएसआर वेरीफिकेशन के तहत नैक की टीम ने दूसरे दिन शुक्रवार को जीएन कॉलेज के भूदा कैंपस के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया. निरीक्षण टीम में चेयरमैन वर्दमान यूनिवर्सिटी के कुलपति एसके सरकार हैं, जबकि अन्य सदस्य है कर्नाटक यूनिवर्सिटी से गणेश […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement