धनबाद: नीतू का पति लक्ष्मण बहादुर निजी सुरक्षा गार्ड है. उसके अपने तीन बच्चे हैं. उसकी जेठानी की मौत के बाद उसके तीन बच्चे भी वह पाल रही है. अब उसके पास अपनी सहेली सोनी देवी के दो बच्चे हैं. इन दिनों कुल आठ बच्चों को वह पाल रही है. हौसला यह कि अगर सोनी के दोनों बच्चों की कहीं व्यवस्था नहीं हुई तो वह उन्हें भी अपने बच्चों की तरह पालेगी. मालूम हो कि सोनी देवी की 16 जुलाई की हत्या कर दी गयी है.
हत्या के आरोप में पति राजेंद्र यादव जेल में है. इसके पहले वह अपने बच्चों (ऋृषि छह साल, सान्या तीन माह) को नीतू के लुबी सकरुलर स्थित आवास पर छोड़ गया था. सोनी ने नादान उम्र में घर से भाग कर प्रेम विवाह किया था. घरवालों ने नाता तोड़ लिया. अब वह उसके बच्चों को भी रखने को राजी नहीं. नीतू देवी ने प्रभात खबर को बताया वह और सोनी दोनों सहेली थी. एक साल पहले सोनी से उसकी दोस्ती हुई थी. सोनी गांधी नगर में जहां रहती थी वहां उसका मायका है. वह प्रसव के लिए अपनी मां के यहां गयी थी. हमउम्र होने का कारण दोनों के बीच घनिष्ठता बढ़ी. सोनी अपना सुख-दुख उससे शेयर करती थी. सोनी कहती थी उसका पति गलत आदमी है. हमेशा उसे मारता है. एक बार मार कर उसकी उंगली तोड़ दी थी. उसने पिस्तौल का भय दिखा कर जबरन उससे शादी की थी.
शादी के बाद गांव ले गया था. कुछ दिनों पहले धनबाद लेकर आया था. बच्चों की बेहतर परवरिश के लिए सोनी ने तेतुलतल्ला के निकट सान्या ब्यूटी पार्लर खोला था. सोनी हमेशा कहा करती थी. चाहे कुछ हो जाये वह अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ेगी. नीतू कहती है वह बच्चों के नानी के पास फिर जायेगी. अगर वे बच्चों को अपनाती है तो ठीक नहीं तो बच्चों को वह पालेगी.