धनबाद: छात्र जनशक्ति संघ ने सोमवार को अपने जिलाध्यक्ष राज आनंद सिंह को फोन पर धमकी देने वालों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सरायढेला थाना का घेराव किया. थाना प्रभारी के अश्वासन के बाद घेराव समाप्त हुआ.
क्या है मामला : राज आनंद सिंह के अनुसार उनके फोन पर रविवार की रात फोन आया. उन्होंने फोन टेप की है. बातचीत इस प्रकार है
– भैया आपने मेरे नंबर पर फोन किया था, क्या कहना चाहते हैं?
कुछ नहीं राज आनंद को भेज दो काठ पुल के पास. नहीं आया तो सारा राजनीति भुलवा दूंगा .
क्या आपने नीरज सिंह को भी बुलाया है ?
हां , हां जिसे भेजना हो भेज दो देख लूंगा. (टेप में गाली–गलौज नहीं है.)
क्या कहते हैं थानेदार : सरायढेला के थानेदार शंकर कांति के अनुसार, धमकी की कोई बात सामने नहीं आयी है . उक्त छात्र संघ की ओर से ही किसी ने नामांकन के लिए पांच हजार रु. मांगा था. उसी की प्रतिक्रिया में यह सब हुआ है. वैसे पूरा मामला अब तक सामने नहीं आया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.