19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग पर निर्णय आज!

धनबाद: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग को लेकर गुरुवार को निर्णय नहीं हो सका. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उपायुक्त से मामले में निर्देश मिल सकता है. इसके बाद काउंसेलिंग की तिथि एवं अन्य संबंधित बातों का निर्णय होगा. संभवत: 15-20 जनवरी तक काउंसेलिंग होगी, जिसमें 18 जनवरी रविवार है. करीब […]

धनबाद: प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति की काउंसेलिंग को लेकर गुरुवार को निर्णय नहीं हो सका. डीएसइ बांके बिहारी सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उपायुक्त से मामले में निर्देश मिल सकता है. इसके बाद काउंसेलिंग की तिथि एवं अन्य संबंधित बातों का निर्णय होगा. संभवत: 15-20 जनवरी तक काउंसेलिंग होगी, जिसमें 18 जनवरी रविवार है. करीब 1,146 अभ्यर्थियों के लिए कुल छह टीमें काउंसेलिंग के लिए चयनित की जानी है.

गैर पारा में सामान्य में 246, एसटी में 40, एससी में 74, एमबीसी में 75 एवं बीसी में 58 का चयन हुआ है. वहीं पारा में सामान्य में 248, एसटी में 39, एससी में 75, एमबीसी में 74 एवं बीसी में 60 का चयन हुआ है. उर्दू पारा में सामान्य में 56, एमबीसी में 16, बीसी में 13 का चयन हुआ है. जबकि उर्दू गैर पारा में सामान्य कोटि में 53, एमबीसी में 17 एवं बीसी में केवल दो अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. इस तरह कुल मिला कर 1,146 अभ्यर्थी चयनित हुए हैं, जबकि कुल सीटें 1,217 हैं. इस तरह 71 पद रिक्त रह जायेंगे.

विधायकों को त्रुटि गिनायेंगे पारा शिक्षक

झारखंड प्रदेश शिक्षा मित्र/पारा शिक्षक संघ की बैठक 11 जनवरी को गोल्फ ग्राउंड, धनबाद में होगी. जिला सचिव शेख सिद्दीकी ने बताया कि प्राथमिक शिक्षक नियुक्ति में त्रुटियां हैं. इसको लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा व बाघमारा विधायक ढुलू महतो से भी हमारा एक प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. संघ के टेट पास अभ्यर्थियों को मिला में ही प्राथमिकता मिले. इसके लिए संघ संघर्ष करेगा एवं बकाया मानदेय के लिए विशेष रणनीति बनायी जायेगी. इधर संघ की ओर से जिलाध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंह, उपाध्यक्ष अशोक चक्रवर्ती, प्रसन्न कुमार सिंह, निसार अहमद आदि ने सरकार द्वारा पारा शिक्षकों को 16 दिन का अवकाश एवं महिला पारा शिक्षकों को मातृत्व अवकाश देने के आदेश पर खुशी जतायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें