स्कूल प्रबंधन समिति ने बैठक कर लिया निर्णय केजी आश्रम शाखा पहले ही घटा चुका है किरायासंवाददाता. धनबादधनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) ने फरवरी महीने से स्कूल बस किराया कम लेने की घोषणा की है. फरवरी 2015 से अभिभावकों को प्रति छात्र/छात्रा 100 रुपये कम किराये देने होंगे. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बुधवार को बैठक हुई थी, जिसमें यह निर्णय लिया गया. स्कूल प्राचार्य प्रशांत कुमार ने बताया कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आयी कमी को देखते हुए प्रबंधन ने अभिभावकों को राहत देने का निर्णय लिया है. पहले की तुलना में ईंधन में कम खर्च हो रहा है, इसलिए प्रति बच्चा सौ रुपये कम किराया लिये जायेंगे. सनद हो कि इससे पहले धनबाद पब्लिक स्कूल (केजी आश्रम शाखा) ने भी अभिभावकों को राहत देते हुए बस (ट्रांसपोर्टिंग) किराये में कमी की घोषणा की थी. स्कूल अध्यक्ष रमेश कुमार गुटगुटिया ने एक फरवरी 2015 से नया किराया लागू करते हुए प्रतिमाह 50 रुपये कम देने की बात कही थी. बैठक में स्कूल अध्यक्ष शिव कुमार खेमका, सचिव अनिल डालमिया आदि मौजूद थे.नहीं बढ़ेगी नर्सरी की फीस : राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य फूल सिंह ने बताया कि नये सत्र से नर्सरी कक्षा की ट्यूशन फीस या अन्य कोई भी शुल्क में कोई बढ़ोतरी नहीं होगी. स्कूल बस किराया एवं अन्य कक्षाओं की अन्य मामलों पर प्रबंधन समिति की बैठक में निर्णय लिया जायेगा. वहीं स्कूल वैन एसोसिएशन पहले ही किराया घटाने का संकेत दे चुका है. एसोसिएशन अध्यक्ष विजय कुमार ने बताया कि नये शैक्षणिक सत्र से अभिभावकों को कम किराया देना होगा. किराया कितना कम होगा, इसका निर्णय एसोसिएशन की बैठक में लिया जायेगा.
BREAKING NEWS
धनबाद पब्लिक स्कूल में फरवरी से कम किराया
स्कूल प्रबंधन समिति ने बैठक कर लिया निर्णय केजी आश्रम शाखा पहले ही घटा चुका है किरायासंवाददाता. धनबादधनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) ने फरवरी महीने से स्कूल बस किराया कम लेने की घोषणा की है. फरवरी 2015 से अभिभावकों को प्रति छात्र/छात्रा 100 रुपये कम किराये देने होंगे. इसको लेकर स्कूल प्रबंधन समिति की बुधवार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement