सजेंगे 50 स्टॉल तैयारी में जुटी नारी शक्ति समिति की सदस्याएं धनबाद. नारी शक्ति समिति द्वारा कोयला नगर के नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर में 17 व 18 जनवरी को आनंद मेला लगाया जा रहा है. मेला में लगभग 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉल हैंडिक्रॉफ्ट, ड्रेस मैट्रेरियल, फैशनेबल कुर्तीज, मार्डन ज्वेलरी, लेदर आइटम, होम डेकोरेटिव आइटम, मनोरंजक गेम एवं विभिन्न प्रांतों के लजीज व्यंजन से सजे होंगे. 17 जनवरी को सुबह 11 बजे मेला का उद्घाटन किया जायेगा. मेला रात्रि नौ बजे तक चलेगा. मेले में आनेवाले फरमाइशी गीतों का आनंद उठा सकते हैं. मेला की सफलता के लिए समिति की सदस्यगण उत्साहित होकर तैयारी कर रही हैं. यह जानकारी समिति की जिलाध्यक्ष सुमना लाहिड़ी ने दी. मेला का आकर्षण श्रीमती लाहिड़ी ने बताया इस बार मेला का आकर्षण प्रशिक्षणार्थि़यों द्वारा लगाया गया स्टॉल होगा. नारी शक्ति समिति द्वारा बीसीसीएल के सभी एरिया में चलाये जा रहे सिलाई सेंटर द्वारा मेला में स्टॉल लगाया जायेगा. स्टॉल में सिलाई का प्रशिक्षण पायी लड़कियों एवं महिलाओं द्वारा तैयार कपड़े, क्रोशिया वर्क आइटम, हैंडमेट वॉल हैंगिग, डेकोरेटिव आइटम होंगे. जिस सेंटर की जितनी आमदनी होगी, उन्हें दे दिया जायेगा. महिलाओं और लड़कियों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए समिति द्वारा यह निर्णय लिया गया है.पे करें और मेहंदी रचायें मेहंदी का प्रचलन बढ़ता जा रहा है. इसे देखते हुए समिति से जुड़ी लड़कियों और महिलाओं को मेहंदी लगाने का काम दिया जा रहा है. श्रीमती लाहिड़ी ने बताया आजकल हर कोई अपने हाथों पर मेहंदी और टैटू सजाना पसंद करता है. मेले में आनेवाली लड़कियां, महिलाएं पे करें और फटाफट मेहंदी से अपने हाथ रचायें.
BREAKING NEWS
17-18 जनवरी को कोयला नगर में नाशस का आनंद मेला
सजेंगे 50 स्टॉल तैयारी में जुटी नारी शक्ति समिति की सदस्याएं धनबाद. नारी शक्ति समिति द्वारा कोयला नगर के नेहरू कॉम्प्लेक्स परिसर में 17 व 18 जनवरी को आनंद मेला लगाया जा रहा है. मेला में लगभग 50 स्टॉल लगाये जायेंगे. स्टॉल हैंडिक्रॉफ्ट, ड्रेस मैट्रेरियल, फैशनेबल कुर्तीज, मार्डन ज्वेलरी, लेदर आइटम, होम डेकोरेटिव आइटम, मनोरंजक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement