सुधार के लिए राज्य सरकार गंभीर : सीएमडीवीसी के बकाये भुगतान की प्रक्रिया तेज होगीमुख्य संवाददाता, धनबादधनबाद सहित राज्य के कई जिलों में व्याप्त बिजली संकट को ले कर कई विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर एवं बाहर सरकार को घेरा. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गयी.राज्यपाल के अभिभाषण से पहले बरही के विधायक मनोज यादव ने बिजली संकट का मुद्दा उठाया. कहा कि डीवीसी के कारण कई जिलों के लोग परेशान हैं. घंटों लोड शेडिंग हो रही है. उनका समर्थन धनबाद, हजारीबाग, कोडरमा एवं पाकुड़ जिले के कई विधायकों ने किया. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि इस मामले पर राज्य सरकार गंभीर है. डीवीसी के बकाया राशि भुगतान की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आज पेश अनुपूरक बजट में भी ऊर्जा विभाग के लिए प्रावधान किया गया है. इससे भी डीवीसी को कुछ राशि दी जायेगी. डीवीसी तथा केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय से बातचीत चल रही है. भुगतान की प्रक्रिया तेज की जायेगी. थोड़ा समय दें : राजधनबाद के विधायक राज सिन्हा ने भी आज इस मामले को ले कर सीएम से मुलाकात की. मुलाकात के बाद श्री सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री इस मामले को ले कर बहुत चिंतित हैं. जनता भी थोड़ा समय दे. बकाया को ले कर बहुत दिनों से विवाद चल रहा है. जल्द ही कुछ न कुछ समाधान होगा.
बिजली संकट पर विधायकों ने सरकार को घेरा
सुधार के लिए राज्य सरकार गंभीर : सीएमडीवीसी के बकाये भुगतान की प्रक्रिया तेज होगीमुख्य संवाददाता, धनबादधनबाद सहित राज्य के कई जिलों में व्याप्त बिजली संकट को ले कर कई विधायकों ने गुरुवार को विधानसभा के अंदर एवं बाहर सरकार को घेरा. इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री से तत्काल हस्तक्षेप करने की मांग की गयी.राज्यपाल के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement