बताया गया कि इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृ़द्घावस्था पेंशन योजना के अंर्तगत, अन्य क्षेत्रीय उपयोजना के अंतर्गत कुल 22092 लाभुकों की संख्या है. उनका भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है. विशेष अंगीभूत अपयोजना के अंतर्गत कुल 4681 लाभुक हैं एवं उनका भुगतान भी ऑनलाइन किया जा रहा है.
इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन योजना के तहत अन्य क्षेत्रीय उपयोजना लाभुकों की संख्या कुल 7479 है तथा विशेष अंगीभूत उपयोजना के अंतर्गत ऑन लाइन लाभुकों की संख्या कुल 1736 है. इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विकलांग पेंशन योजनांतर्गत अन्य क्षेत्रीय उपयोजना लाभुकों की संख्या कुल 1429 एवं विशेष अंगीभूत उपयोजना के अंतर्गत ऑन लाइन लाभुकों की संख्या कुल 143 है.
राज्य सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना अंतर्गत अन्य क्षेत्रीय उपयोजना लाभुकों की संख्या कुल 9773 है एवं विशेष अंगीभूत उपयोजना के अंतर्गत ऑन लाइन लाभुकों की संख्या कुल 2469 है. समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के अंतर्गत स्वामी विवेकानंद नि:शक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या कुल 11998 है एवं मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के अंतर्गत लाभान्वितों की संख्या कुल 394 है. जन्म-मृत्यु निबंधन का मासिक समेकित प्रतिवेदन के अंतर्गत जन्म की कुल संख्या 4189 एवं मृत्यु की कुल संख्या 842 है. बैठक में ं निदेशक जिला ग्रामीण विकास, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में निदेशक जिला ग्रामीण विकास, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी तथा अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.