धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का विवाद गहराते जा रहा है. पार्टी के एक धड़े ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से इस्तीफे की मांग की है. जिला अध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मदन महतो व धनबाद […]
धनबाद: धनबाद जिला कांग्रेस कमेटी का विवाद गहराते जा रहा है. पार्टी के एक धड़े ने लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए कांग्रेस जिलाअध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह से इस्तीफे की मांग की है. जिला अध्यक्ष पर दबाव बनाने के लिए पार्टी के जिला उपाध्यक्ष मदन महतो व धनबाद नगर अध्यक्ष मनोज यादव ने अपने-अपने पद से त्याग पत्र दे दिया है. कहा है कि वे कार्यकर्ता की हैसियत से काम करते रहेंगे.
मदन व मनोज ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष को भेजे अपने त्यागपत्र में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा देने की बात कही है. इस्तीफे की प्रति सोनिया गांधी, राहुल गांधी व प्रदेश प्रभारी बीके हरि प्रसाद को भी फैक्स की गयी है. पत्र के माध्यम से ही जिला अध्यक्ष को भी कहा गया है कि वह हार की नैतिक जिम्मेवारी लेते हुए इस्तीफा दें. इस्तीफा देने वाले मदन व मनोज ने जारी विज्ञप्ति में कहा है कि ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह अब तक से सबसे कमजोर अध्यक्ष हैं.
जिला अध्यक्ष के एक वर्ष के कार्यकाल में लोकसभा व विधानसभा चुनाव में कांग्रेस उम्मीदवारों की करारी हार हुई है. विधानसभा चुनाव में एक क्षेत्र में पार्टी उम्मीदवार से ज्यादा नोटा को वोट आया है. जिला अध्यक्ष ने अभी तक जिला स्तरीय समीक्षा बैठक नहीं की है. प्रखंड व नगर अध्यक्षों की सूची प्रदेश कमेटी को नहीं भेजी गयी है.
दर्जन भर जिला पदाधिकारी भी इस्तीफा देगें : धनबाद जिला कांग्रेस के दर्जन भर पदाधिकारी त्याग पत्र देने की तैयारी में है. विक्षुब्ध गुट की लगातार बैठकें हो रही है. इस गुट को जिला व प्रदेश के बड़े नेताओं का साथ मिलने की सूचना है. विक्षुब्ध गुट सामानांतर सदस्यता अभियान चलाने की तैयारी में है.
कांग्रेस के सदस्यता अभियान की शुरुआत आज से : प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार धनबाद में पार्टी का सदस्यता अभियान आठ जनवरी से प्रारंभ होगा. कांग्रेस जिला अध्यक्ष ब्रजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि आठ अगस्त को रणधीर वर्मा चौक पर दिन के 11 बजे से तीन बजे तक जिलास्तरीय अभियान चलेगा. इसी तरह 10 जनवरी से सभी प्रखंड मुख्यालयों में दिन के 11 बजे से तीन बजे तक प्रखंडस्तरीय सदस्यता अभियान चलेगा.
प्रखंड व नगर अध्यक्षों की बैठक : सदस्यता अभियान की सफलता को लेकर जिला कांग्रेस कार्यालय में प्रखंड व नगर अध्यक्षों की बैठक बुधवार को हुई. बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष ब्रजेंद प्रसाद सिंह ने की. सदस्यता अभियान के लिए प्रखंड व नगर वार शिविर लगाने का निर्णय लिया गया.