कर्मियों ने पूरे नगर की जलापूर्ति ठप करा दी. संयुक्त मोरचा के नेताओं ने प्रधानमंत्री, कोयला मंत्री के विरुद्ध नारेबाजी भी की. जबकि मंगलवार को हड़ताल के पहले दिन बीटीए में शत-प्रतिशत उपस्थिति दर्ज हुई थी.
प्रदर्शन करने वालों में बीटीए में सरयू सिंह, नरेश सिंह, जेसी झा, मिथिलेश कुमार, एसएस प्रमाणिक, साधु शरण प्रसाद, अशोक दास, भागीरथ प्रसाद, विजय दास, बाबू लाल रजक, उमेश लाल आदि मौजूद थे, वहीं क्षेत्रीय अस्पताल में दीपा बोस, विजय राम, गिरिश चौधरी, दयानंद राम, बिनोद सिंह, सुधा पांडे, सुनीता कुमारी, आरएन चौहान, हिमांशु राठौर आदि मौजूद थे.