धनबाद: धनबाद रेल मंडल के वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) एके चौधरी के खिलाफ ट्रेन चालक पीएन राम की पत्नी सावित्री देवी ने महिला आयोग, दिल्ली और लोक सभा अध्यक्ष से शिकायत की है.
चालक की पत्नी ने लिखा गया है कि उनके पति को 19 जुलाई को डीआरएम कार्यालय धनबाद बुलाया गया. पति की तबीयत खराब थी. फिर भी कई प्रश्न लिख कर विभाग की ओर से जवाब मांगा गया. जवाब देने में असमर्थता जतायी तो उनके पति का मोबाइल ले लिया गया. मानसिक प्रताड़ना दी गयी. इससे और भी तबीयत बिगड़ गयी. उन्हें मंडल रेल अस्पताल में भरती कराया गया है. पहले उनके पति राजधानी के चालक थे. उन्हें दोबारा राजधानी में डय़ूटी कराने की मांग की गयी है.
इधर वरीय मंडल विद्युत अभियंता (परिचालन) एके चौधरी ने कहा कि विभागीय परीक्षा में चालक पीएन राम को सी-ग्रेड मिला है. इस वजह से उन्हें राजधानी में डय़ूटी नहीं दी जा सकती है. फिलहाल उनकी तबीयत ठीक नहीं है. तबीयत ठीक होने पर वह पुन: परीक्षा देंगे. ए-ग्रेड आने पर राजधानी में डय़ूटी दी जायेगी. प्रताड़ना की बात है तो यह आरोप गलत है.