सेक्टर पांच : आशा लता विकलांग केंेद्र में पेंटिंग प्रदर्शनी07 बोक 55 – बोकारो. सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकास केंद्र में भूतपूर्व छात्र सौविक आइच की पेंटिंग की प्रदर्शनी बुधवार को लगायी गयी. दर्शकों ने पेंटिंग व स्केच की काफी प्रशंसा की. सौविक ने शांति निकेतन के कला भवन से कला में एडवांस्ड डिप्लोमा किया है. मूक-बधिर होते हुए भी वह अपनी कला के माध्यम से दुनिया में रंग भर रहा है. पांच साल की उम्र से उसकी प्रतिभा के लोग कायल हो हैं. ऑयल पेंटिंग, पेंसिल और स्केच पेन के माध्यम से जब सौविक कैनवस पर कोई तसवीर बनाता है तो लगता है मानो वह बोल उठेगी. प्रदर्शनी में बीएसएल के महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासनिक व सीएसआर) वीके सिंह, जन संपर्क विभाग के अधिकारी व आशा लता केंद्र के पदाधिकारी उपस्थित थे.कलाओं का संगम है सौविकसौविक ने एनआइआइटी से ग्राफिक डिजाइन का भी कोर्स किया है. कंप्यूटर से उसे खास लगाव है. गुड़गांव में एक प्राइवेट कंपनी में जूनियर एसोसिएट के पद पर वह काम कर चुका है. इसके अलावा नेशनल क्रिकेट फॉर हियरिंग इंपेयर्ड में बंगाल और झारखंड का प्रतिनिधित्व करने का खिताब भी सौविक के नाम है.
BREAKING NEWS
मूक-बधिर सौविक भर रहा दुनिया में रंग
सेक्टर पांच : आशा लता विकलांग केंेद्र में पेंटिंग प्रदर्शनी07 बोक 55 – बोकारो. सेक्टर पांच स्थित आशा लता विकास केंद्र में भूतपूर्व छात्र सौविक आइच की पेंटिंग की प्रदर्शनी बुधवार को लगायी गयी. दर्शकों ने पेंटिंग व स्केच की काफी प्रशंसा की. सौविक ने शांति निकेतन के कला भवन से कला में एडवांस्ड डिप्लोमा […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement