27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

-ब्लॉक-टू : उत्पादन व डिस्पैच शून्य

फोटो: बीओसीपी हाजिरी घर में नारेबाजी व कोलियरी में सन्नाटाबाघमारा . ब्लॉक-टू क्षेत्र में दूसरे दिन हो-हंगामा के बीच हड़ताल असरदार रही़ उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह ठप रही़ कोलियरियों में सन्नाटा पसरा रहा़ दो दिनों में 24 हजार टन कोयला का उत्पादन प्रभावित होने से साढे़ छह करोड़ रुपये का घाटा हुआ़ बरोरा एवं […]

फोटो: बीओसीपी हाजिरी घर में नारेबाजी व कोलियरी में सन्नाटाबाघमारा . ब्लॉक-टू क्षेत्र में दूसरे दिन हो-हंगामा के बीच हड़ताल असरदार रही़ उत्पादन व डिस्पैच पूरी तरह ठप रही़ कोलियरियों में सन्नाटा पसरा रहा़ दो दिनों में 24 हजार टन कोयला का उत्पादन प्रभावित होने से साढे़ छह करोड़ रुपये का घाटा हुआ़ बरोरा एवं ब्लॉक-टू महाप्रबंंधक कार्यालय में भी हड़ताल का असर रहा हाजिरी बनाने आये कर्मियों को रोका गया़ बीओसीपी, जेओसीपी, आर-आर वर्कशॉप, मधुबन कोल वाशरी एवं आउटसोर्सिंग कंपनी शैली इन्फ्राटेक में श्रमिक प्रतिनिधि सुबह से ही डटे रहे. कोयला मंत्री का पुतला दहन किया गया. इमरजेंसी सेवा में लगे मजदूर ड्यूटी पर रहे, उसे नहीं रोका गया़ मौके पर श्रमिक प्रतिनिधियों में गोपाल मिश्रा, सुरेंद्र यादव, लगनदेव यादव, योगेंद्र सिंह, मनोज सिंह, केके सिन्हा, भरत पांडेय, रामनाथ ठाकुर, उमा सिंह, टीबी सिंह, जगदीश सिंह, बैजनाथ यादव, देवी शर्मा, जेके झा, बासुकीनाथ लाला, इंद्रासन यादव, गिरीश शर्मा, केशव पासवान, तुलसी साव, नारायण कुमार, पूरन महतो, नकुल महतो, अरविंद दुबे, उमाकांत राय, इंदल कुमार, एचएन पांडेय, उत्तम पांडेय, शिवशंकर यादव, राजेंद्र प्रसाद, बलदेव वर्मा, सुरेश चौहान, भरत लाल, बसंत परमार, मन्नू नोनिया आदि मौजूद थे़ इस बाबत जीएम सोमेन चटर्जी ने कहा कि हड़ताल के कारण दो दिनों में 24 हजार टन कोयला का उत्पादन प्रभावित होने से कंपनी घाटा साढे़ छह करोड़ रुपये तक हो गया़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें