Advertisement
..और इधर डीवीसी की लोड शेडिंग बरकरार
धनबाद: डीवीसी को सौ करोड़ रुपये भुगतान के बाद के बाद भी शेडिंग में कोई कमी नहीं हुई. लोगों को मंगलवार को भी बिजली संकट ङोलना पड़ा. इधर डीवीसी मेजिया की एक यूनिट में आयी गड़बड़ी के कारण आज सात घंटे की शेडिंग डीवीसी ने की. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया […]
धनबाद: डीवीसी को सौ करोड़ रुपये भुगतान के बाद के बाद भी शेडिंग में कोई कमी नहीं हुई. लोगों को मंगलवार को भी बिजली संकट ङोलना पड़ा. इधर डीवीसी मेजिया की एक यूनिट में आयी गड़बड़ी के कारण आज सात घंटे की शेडिंग डीवीसी ने की. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि मेजिया पावर प्लांट की एक यूनिट में आज दोपहर में उत्पादन ठप हो जाने के कारण मंगलवार को सात घंटे शेडिंग करनी पड़ी. उन्होंने बताया कि आज 28 सौ मेगावाट बिजली मिली. बुधवार को पहले की तरह छह घंटे की शेडिंग जारी रहेगी क्योंकि अभी तक कोई निर्देश मुख्यालय से नहीं आया है.
दो करोड़ राजस्व में आयी कमी : इधर ऊर्जा विभाग के महाप्रबंधक धनेश झा ने बताया कि दिसंबर माह का राजस्व का लक्ष्य 32 करोड़ का रखा गया था लेकिन अनियमित बिजली आपूर्ति के कारण कम राजस्व वसूली हुई. उन्होंने यह भी बताया कि इस माह में चुनाव एवं मतगणना होने के कारण नवंबर माह की तुलना में ज्यादा देर तक डीवीसी ने बिजली दी. लेकिन आम उपभोक्ताओं को बहुत ज्यादा राहत नहीं मिली. उन्होंने बताया कि जहां नवंबर में 1318.97 यूनिट बिजली मिली थी वहीं दिसंबर में 1351.84 यूनिट बिजली मिली.
बोर्ड मुख्यालय ने ली जानकारी : श्री झा ने बताया कि धनबाद में बिजली आपूर्ति तथा डीवीसी द्वारा की जा रही शेडिंग के बारे में आज बोर्ड मुख्यालय से अद्यतन जानकारी मांगी गयी. उन्होंने साफ तौर पर कह दिया है कि कटौती में कोई कमी नहीं हो रही. बल्कि कभी – कभी तो छह घंटे की जगह सात से आठ घंटे तक शेडिंग हो रही है.
आज रांची आयेंगे ऊर्जा सचिव
इधर डीवीसी के उच्चस्तरीय सूत्रों ने बताया कि कल ऊर्जा सचिव रांची आ रहे हैं. संभावना जतायी कि कल कोई ना कोई रास्ता निकल जायेगा. सूत्रों ने बताया कि डीवीसी की हालत भी ठीक नहीं है. कोयला नहीं मिलने के कारण कई प्लांटों में एक से दो दिनों का कोयला ही है. ऐसे में दोनों पक्षों को ध्यान में देखते हुए निर्णय लिया जायेगा. डीवीसी को पहले अपने उपभोक्ताओं का ध्यान रखना है.
शाम को चार जगह नहीं हुई जलापूर्ति
छठे दिन जाकर जलापूर्ति में सुधार आयी. दोनों मोटर से जलापूर्ति करने के कारण सुबह में सभी जगह और शाम को 14 जगह जलापूर्ति हुई. शाम को पुराना बाजार, गांधी नगर, धनसार एवं स्टील गेट में जलापूर्ति नहीं हुई. इधर पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि नियमित बिजली मिलती रही तो दोनों टाइम पानी आपूर्ति करने में कोई दिक्कत नहीं होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement