पुलिस सूत्रों के अनुसार धनबाद थाना में एक, धनसार में दो, सरायढेला में एक, भूली में एक, बलियापुर में एक, टुंडी में दो, कतरास में तीन, सुदामडीह में एक, बैंक मोड़ में एक, जोड़ापोखर में एक, राजगंज में एक, महुदा में एक, गोविंदपुर में एक केस दर्ज किया गया है. विभिन्न थानों व ओपी में विगत तीन-चार के माह के दौरान लापता बच्चों के मामले में 16 केस दर्ज हुए हैं.
Advertisement
बच्चों की गुमशुदगी में अपहरण का केस
धनबाद: धनबाद पुलिस के रिकार्ड में वर्ष 2010 से 2014 तक लापता हुए लगभग तीन सौ से ज्यादा नाबालिगों में से 27 का पता नहीं चल पाया है. इस सिलसिले में संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज की गयी है. पिछले वर्ष ही 11 मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं. जबकि 16 बच्चों के मामले […]
धनबाद: धनबाद पुलिस के रिकार्ड में वर्ष 2010 से 2014 तक लापता हुए लगभग तीन सौ से ज्यादा नाबालिगों में से 27 का पता नहीं चल पाया है. इस सिलसिले में संबंधित थानों में एफआइआर दर्ज की गयी है. पिछले वर्ष ही 11 मामलों में केस दर्ज हो चुके हैं. जबकि 16 बच्चों के मामले में दो दिनों के अंदर प्राथमिकी दर्ज की गयी है.
पुलिस रिकार्ड के अनुसार पांच वर्ष के दौरान लापता हुए 300 नाबालिगों में दर्जनों लड़कियां भी थी. पुलिस अनुसंधान में मामला प्रेम-प्रसंग या शादी के लिए अगवा करने का निकला, जिस आधार पर पहले ही प्राथमिकी दर्ज हुई. लड़की बरामद हुई व शादी करने वाले प्रेमियों को जेल की हवा खानी पड़ी. मेडिकल जांच में लड़की बालिग पाये जाने पर दर्जनों को प्रेमी के साथ रहने की अनुमति मिल गयी. धनबाद थाना में पांच वर्ष में नाबालिग के लापता होने के 50 से अधिक मामले सामने आये. पहले सनहा दर्ज हुआ, जिसमें अधिकांश वापस आ गये. कई मामले प्रेम-प्रसंग के निकले. लापता नाबालिग के मामले में ऐसे आधा दर्जन से अधिक केस थाने में पिछले साल दर्ज हुए थे. दो दर्जन से ज्यादा बच्चे गुमशुदा होने के बाद वापस भी लौट आये हैं.
माननीय सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर लापता नाबालिग बच्चे जो 24 घंटे के अंदर वापस नहीं लौटे हैं के मामले में जिले के विभिन्न थानों में केस दर्ज किया गया है. पांच वर्ष में जिले से लापता बच्चों में 27 का पता नहीं चला है जिस मामले में अपहरण का मामला दर्ज किया गया है.
हेमंत टोप्पो, एसपी, धनबाद
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement