21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेंगाबाद में रिवाल्वर भिड़ा कर जेवर लूटे

स्थानीय लोगों ने एक को धर दबोचा, दूसरा माल समेत फरारबेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला मुख्य बाजार स्थित एक जेवर की दुकान में सोमवार की रात आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रिवाल्वर भिड़ा कर हजारों रुपये की चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. […]

स्थानीय लोगों ने एक को धर दबोचा, दूसरा माल समेत फरारबेंगाबाद. बेंगाबाद थाना क्षेत्र के डाक बंगला मुख्य बाजार स्थित एक जेवर की दुकान में सोमवार की रात आठ बजे मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने रिवाल्वर भिड़ा कर हजारों रुपये की चांदी के जेवर लूटकर फरार हो गये. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जानकारी के अनुसार दुकान मालिक कुलदीप पोद्दार प्रतिदिन की तरह दुकान बंद कर रहे थे. इसी दौरान घात लगाये मोटरसाइकिल सवार दो अपराधियों ने दुकान मालिक से जेवर खरीदने की बात कही. उसने कहा कि मेरे घर में शादी है और अच्छे जेवर दिखाइये. दुकान मालिक ने जेवर निकाले और अपराधियों ने अपने बैग में जेवर डाल कर दुकान मालिक को रिवाल्वर दिखाकर हल्ला करने पर जान से मारने की धमकी दी. इसके बाद मोटरसाइकिल में बैठकर फरार होने लगे. लेकिन स्थानीय ग्रामीणों की तत्परता से एक को धर दबोचा गया. इसी दौरान अंधरे का फायदा उठाकर एक अपराधी हजारों के जेवर लेकर भागने में सफल रहा. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और ग्रामीणों द्वारा पकड़े गये अपराधी बेंगाबाद थाना क्षेत्र के मुंडहरी गांव निवासी मो सुल्तान को गिरफ्तार कर लिया. उसे मंगलवार को जेल भेज दिया गया. वहीं दूसरे अपराधी थाना क्षेत्र के फिटकोरिया गांव निवासी ताहिर अंसारी को पुलिस खोज कर रही है. इधर एएसआई जेप़ीएन सिन्हा ने कहा कि फरार अपराधी को अविलंब गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें