धनबाद/बरवअड्डा : अलग–अलग सड़क हादसों में एक की मौत हो गयी जबकि दो चालक समेत छह लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह पांच बजे जीटी रोड पानी टंकी कांड्रा के समीप बक्सर से कोलकाता जा रहा ट्रक अनियंत्रित हो कर खड़े ट्रक से टकरा गया. इसमें चालक उमेश यादव घायल हो गया.
दूसरे हादसे में पानागढ़ से हजारीबाग जा रही 407 के जोड़ा पीपल में अनियंत्रित हो कर खड़े ट्रक में ठोकर मार देने से गाड़ी में सवार निजामुद्दीन अंसारी (65) कुलगो निवासी की मौत हो गयी. चालक बेहोश हो गया.
उसका इलाज पीएमसीएच धनबाद में चल रहा है. पुलिस दोनों गाड़ियों को जब्त कर थाना ले आयी है. शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया गया है.