जोड़ापोखर : टिस्को झरिया डिवीजन के महाप्रबंधक कार्यालय में विधायक कुंती देवी की उपस्थिति में जोड़ापोखर बस्ती के मकानों में दरार पड़े पीड़ितों व प्रबंधन के बीच वार्ता हुई. इस दौरान महाप्रबंधक संजय कुमार सिंह नियोजन को छोड़ कर कंपनी के नियमानुसार सभी मांगों पर राजी हो गया.
वहीं, दरार प्रभावित लोग क्षतिपूर्ति के एवज में नियोजन व मुआवजा देने पर अड़ गये. उसे मानने से प्रबंधन ने इनकार कर दिया. लोग वार्ता से उठ कर कार्यालय से बाहर निकल गये. इस दौरान जीएम श्री सिंह ने कहा कि नियोजन को छोड़ कंपनी सभी मांग देने को तैयार है.
कंपनी पीड़ितों को सहयोग करने को तैयार है. वार्ता में राम प्रसाद महतो, नारायण महतो, किशोर महतो, विधायक कुंती देवी, केडी पांडेय, महावीर पासवान, टिस्को के संजय मिश्र आदि थे.
1924 से बंद है खदान
जिस खदान के ऊपर जोड़ापोखर बस्ती में दरार पड़ी है. वह 1923-24 में डिगवाडीह कोलियरी के 17/18 नंबर सीम चली थी. तब से खदान बंद है. नौ नंबर सीम तक खदान चली थी. उस वक्त सिर्फ पिलर को छोड़ दिया गया था. पिलर पर ही बस्ती है. ग्रामीणों का आरोप है कि आज तक डीजीएमएस द्वारा निरीक्षण नहीं किया गया.