धनबाद : टीचर की कमी को लेकर शनिवार को राजकीय पॉलिटेक्निक निरसा में छात्रों ने रोषपूर्ण प्रदर्शन किया. छात्र इस बात को लेकर नाराज थे कि संस्थान में माइनिंग के एक मात्र शिक्षक को भी एसबीटीइ ने स्थानांतरित कर दिया है, बदले में कोई टीचर नहीं दिया. केवल दो पीटीएल के सहारे माइनिंग की पढ़ाई कैसी होगी.
संस्थान में लैब की व्यवस्था भी काफी लचर है. इस संबंध में प्राचार्य बीके पांडेय ने बताया कि स्थानांतरण में तीन टीचर के बदले में दूसरे संस्थान से तीन शिक्षकों को यहां भेजा गया है. माइनिंग के एसपी यादव के स्थानांतरण के बाद उनकी जगह संस्थान में राज शेखर प्रसाद का पदस्थापन उसी दिन हो चुका है. ऐसे में शिक्षक स्ट्रेंथ कम होने का आरोप सही नहीं है.