धनबाद : प्रभात खबर रविवार को धनबाद जिले की प्रतिभाओं को सम्मानित करेगा. न्यू टाउन हॉल में होने वाले समारोह में जिले के विभिन्न स्कूल–कॉलेजों के सैकड़ों टॉपर छात्र–छात्राओं सम्मानित किया जायेगा.
सीबीएसइ, आइसीएसइ व जैक द्वारा आयोजित 10 वीं, 12 वीं के साथ साथ इंजीनियरिंग एवं मेडिकल प्रवेश परीक्षा में स्कूल, कॉलेज, जिला व राज्य का नाम रोशन करने वाले छात्र एवं उनके अभिभावक समारोह की शोभा बढ़ायेंगे. समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त प्रशांत कुमार होंगे.
वहीं गेस्ट प्रिंसिपल राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर के फूल सिंह, दिल्ली पब्लिक स्कूल के केबी भार्गव, डीएवी कोयला नगर के डॉ केसी श्रीवास्तव, धनबाद पब्लिक स्कूल की डीए चेतल, धनबाद पब्लिक स्कूल (हीरक शाखा) के प्रशांत कुमार व सरस्वती विद्या मंदिर कतरास के सच्चिदानंद सिन्हा होंगे.