धनबाद: उपायुक्त प्रशांत कुमार ने सभी बीडीओ,सीओ को स्थायी रूप से संबंधित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय में रहने का निर्देश दिया है. सोमवार को एक आदेश जारी कर डीसी ने कहा है कि सभी बीडीओ, सीओ मुख्यालय दिवस यानी मंगलवार एवं शुक्रवार को अपने-अपने दफ्तर में नियमित रूप से बैठें तथा जनता की शिकायतों का निवारण करें.
साथ ही राज्य सरकार के आदेश के आलोक में प्रत्येक सोमवार को प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों एवं कर्मियों के साथ जनता दरबार लगायें. साथ ही हर सप्ताह कम से कम एक हलका एवं पंचायत कार्यालय का निरीक्षण करें.
क्षेत्र भ्रमण के दौरान विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों, प्रज्ञा केंद्रों का औचक निरीक्षण एवं कार्यो की भी समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है. सभी बीडीओ, सीओ को अपने आवासीय कार्यालय का पता 24 घंटे के अंदर जिला गोपनीय कार्यालय में देने को कहा गया है.