धनबाद. बिजली जीएम धनेश झा ने कहा कि डीवीसी थोड़ा-थोड़ा और शेडिंग बढ़ा रहा है. सुबह-शाम तीन-तीन घंटे की शेडिंग की बात कहता है लेकिन आठ से दस घंटे शेडिंग लेता है. कभी जंपर कटने का तो कभी ब्रेक डाउन का बहाना बनाता है. डीवीसी को एक सौ करोड़ दिया जा चुका है. शेडिंग नहीं करने के लिए लगातार पत्र लिखा जा रहा है. इसके बावजूद डीवीसी अपनी मनमानी कर रहा है. सांसद-विधायक का कनेक्शन काटेगा चेंबरबिजली संकट के खिलाफ जिला चेंबर ने भी मोरचा खोल दिया है. जिला चेंबर महासचिव राजेश गुप्ता ने कहा कि यहां के संसाधन से बिजली उत्पादन होता है और यहां की जनता अंधेरे में है. बिजली संकट से जनता कराह रही है और सांसद व विधायक चुप बैठे हैं. उन्हें जनता के पक्ष में खड़े होना चाहिए. जिला चेंबर अब चुप नहीं बैठेगा. बिजली संकट के खिलाफ सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगा. आंदोलन के प्रथम चरण में सांसद व विधायक की बिजली कनेक्शन काटा जायेगा. इसके बाद बिजली अधिकारी का कनेक्शन काटा जायेगा. गुरुवार को अग्रसेन भवन (पुराना बाजार) में इस मसले पर बैठक बुलायी गयी है. आंदोलन की रणनीति तैयार की जायेगी.
BREAKING NEWS
शेडिंग की अवधि बढ़ा रहा है डीवीसी : जीएम
धनबाद. बिजली जीएम धनेश झा ने कहा कि डीवीसी थोड़ा-थोड़ा और शेडिंग बढ़ा रहा है. सुबह-शाम तीन-तीन घंटे की शेडिंग की बात कहता है लेकिन आठ से दस घंटे शेडिंग लेता है. कभी जंपर कटने का तो कभी ब्रेक डाउन का बहाना बनाता है. डीवीसी को एक सौ करोड़ दिया जा चुका है. शेडिंग नहीं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement