धनबाद: धनबाद में सफाई व्यवस्था कभी भी ठप हो सकती है. ए टू जेड ने नगर निगम को पत्र लिख कर यथाशीघ्र पैसे भुगतान की मांग की है. निगम पर ए टू जेड का जून माह का 37 लाख रुपया बकाया है. ए टू जेड के सीएनटी हेड सुचित शुक्ला ने बताया कि पेमेंट नहीं मिलने के कारण काम बाधित हो रहा है. कर्मचारियों का वेतन देने का समय है. आश्वासन पर कर्मचारी काम कर रहे हैं. डीजल-पेट्रोल की भी दिक्कत है. बकाया पेमेंट का जल्द से जल्द भुगतान नहीं हुआ तो काम ठप हो जायेगा. श्री शुक्ला ने कहा कि निगम से किसी काम में सहयोग नहीं मिल रहा है. आज तक डंपिंग की समस्या का हल नहीं हुई. रात में जहां-तहां कचरा गिराया जा रहा है. शहर में चार कचरा कलेक्ट सेंटर देने की मांग थी. लेकिन, आज तक नहीं मिला. पूरी अव्यवस्था है. ऐसे में काम करने में काफी परेशानी हो रही है.
नगर आयुक्त आयेंगे तभी होगा पेमेंट : डिप्टी सीइओ सिद्धार्थ शंकर चौधरी ने कहा कि ए टू जेड ने पेमेंट के लिए पत्र लिखा है. नगर आयुक्त के पास वित्तीय अधिकार है. जब तक नगर आयुक्त नहीं आयेंगे. पेमेंट नहीं किया जा सकता. नगर आयुक्त नहीं रहने से ए टू जेड ही नहीं कई वित्तीय मामले रुके हुए हैं. नगर आयुक्त लंबी छुट्टी पर हैं. नये नगर आयुक्त का इंतजार है.
पेमेंट नहीं मिलने के कारण कई बार कर्मचारी हड़ताल पर रहे : ए टू जेड ने दो अक्तूबर 2012 से काम शुरू किया. शुरुआत में ए टू जेड ने तीन वार्ड 20, 24 व 30 में सफाई शुरू की. कर्मचारियों को पेमेंट नहीं मिलने के कारण 10 बार सफाई कर्मचारियों ने काम ठप रखा. दीपावली के समय कर्मचारियों ने काफी दिनों तक हड़ताल पर रहे. इस दौरान कर्मी कई रिक्शा व सामान ले गये. हालांकि कानूनी प्रक्रिया के बाद सामान लौटा दिया.