धनबाद: शुक्रवार की शाम को दामोदरपुर के पास धोबी घाट पर ग्रामीणों द्वारा बनायी गयी पुलिया को बीसीसीएल प्रबंधन ने जेसीबी से ध्वस्त करवा दिया. वहां पुल बनवा रहे ग्रामीणों को सीआइएसएफ के जवानों ने खदेड़ दिया. इसके बाद पुलिया तोड़ी. वैसे बीसीसीएल अपनी जमीन पर किसी भी तरह के निर्माण के खिलाफ है. इधर, ग्रामीणों ने कहा कि इसी रास्ते स्कूली बच्चे, मरीज व नौकरी पेशा लोग आना-जाना करते हैं.
ऐसे में बच्चे कैसे स्कूल जायेंगे. यदि पुल नहीं बना तो कोयला नगर का पानी अपने खेतों में नहीं आने देंगे. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सीआइएसएफ जवानों ने लाठियां भांजी.
कई ग्रामीण चोटिल भी हुए. मुखिया प्रतिनिधि सोनीचंद हांसदा, राजू राय, रंजीत सिंह, शंकर मंडल, विनोद सिंह, प्रमोद साव, मनोज बैठा, बिट्ट, अशोक मंडल, सुरेश आदि ग्रामीण मौजूद थे. मामले पर बीसीसीएल के जीएम (प्रशासन) केके सिंह ने कहा कि पहले ग्रामीणों ने छोटा सा रास्ता बनाया था. इसके बाद कलवर्ट निर्माण किया. इसके लिए कोई अनुमति नहीं ली गयी.