28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पानी नहीं तो टैक्स नहीं अभियान चलेगा : पीएन

माडा, नगर निगम ने शहर को बरबाद किया वैकल्पिक जल स्रोत की व्यवस्था होगी धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद शहर को माडा एवं नगर निगम ने बरबाद कर दिया है. अब नगर निगम के खिलाफ पानी नहीं तो टैक्स नहीं अभियान चलाया जायेगा. रविवार को यहां प्रभात खबर से […]

माडा, नगर निगम ने शहर को बरबाद किया
वैकल्पिक जल स्रोत की व्यवस्था होगी
धनबाद : सांसद पशुपति नाथ सिंह ने कहा है कि धनबाद शहर को माडा एवं नगर निगम ने बरबाद कर दिया है. अब नगर निगम के खिलाफ पानी नहीं तो टैक्स नहीं अभियान चलाया जायेगा.
रविवार को यहां प्रभात खबर से बातचीत में सांसद ने कहा कि नगर निगम जब वाटर टैक्स लेता है तो लोगों को पानी उपलब्ध कराना उसकी जवाबदेही है. यहां पेयजल एवं स्वच्छता विभाग से पानी ले कर निगम जलापूर्ति कर टैक्स ले रहा है. लेकिन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग को कोई राशि नहीं दे रहा है.
नगर निगम अगर पानी सहित अन्य नागरीय सुविधाएं नहीं देता है तो जनता फिर क्यों टैक्स दे. लोगों को जागरूक करेंगे. धनबाद शहर में पानी के वैकल्पिक स्रोत को विकसित करना होगा. निगम की मनमानी नहीं चलने देंगे. नगर निगम बोर्ड में सिर्फ टैक्स बढ़ोतरी का फैसला होता है. नगर निगम में अंधेरगर्दी मची है. पिछले पांच वर्षो में एक भी जनोपयोगी योजना पूरी नहीं हुई. कोई मुख्य सड़क या लिंक रोड नहीं बना. जेएनएनयूआरएम के तहत भी करोड़ों राशि पड़ी रह गयी.
नक्शा पास करने में गड़बड़ी : श्री सिंह ने कहा कि माडा में भी अधिकारियों की दिलचस्पी सिर्फ नक्शा पास करने में है. नक्शा पास करने में भारी गड़बड़ी हुई है. मुख्य सड़क के किनारे मार्केट, मॉल का नक्शा पास हो गया. पार्किग की जगह को भी बिल्डरों ने बेच दिया. इसे देखने वाला कोई नहीं है. शहर में जाम का एक बड़ा कारण भी यह है. इस सब पर रोक की जरूरत है.
बिजली व्यवस्था सामान्य होगी : सांसद पीएन सिंह ने कहा कि धनबाद में जारी बिजली संकट दूर करने के लिए लगातार बातचीत चल रही है. मुख्यमंत्री से बात हुई है. केंद्रीय ऊर्जा मंत्री से भी संपर्क किया जा रहा है. डीवीसी का लोड शेडिंग खत्म हो, इसके लिए हर स्तर पर प्रयास हो रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें