-गणेशपुर सब-स्टेशन में ब्रेकर क्षतिग्रस्त होने से आयी नौबत-पानी के लिए भटकते रहे लोग-शनिवार को 4.40 बजे गुल हुई बिजली तो रविवार को तीन बजे लौटीबाघमारा. बाघमारा कोयलांचल में बिजली संकट पूरी तरह गहरा गया है. बिजली नहीं रहने के चलते लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं. शनिवार को अपराह्न 4़ 40 बजे बिजली कटी तो रविवार को अपराह्न तीन बजे लौटी. इस दौरान उपभोक्ता यह जानने का प्रयास करते रहे कि आखिर बिजली किस कारण से कटी है और कब तक लौटेगी. हालांकि इसका संतोषजनक जवाब देने के लिए कोई तैयार नहीं था. गणेशपुर सब-स्टेशन का मोबाइल लगातार स्विच ऑफ बता रहा था. बिजली दो घंटे रही. पुन: पांच बजे कट गयी. सब-स्टेशन के एसडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि स्टेशन का ब्रेकर क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण विद्युत आपूर्ति बाधित थी. इसे दुरुस्त किया जा चुका है. डीवीसी द्वारा नियमित कटौती किये जाने के कारण पांच बजे से बिजली नहीं है. क्या कहते हैं लोगबाघमारा मंे बिजली संकट नहीं, यह अच्छे दिन के संकेत है़ं लालटेन युग में लोग आ गये हैं़ ऐसी सरकार से उम्मीद बेकार हैबैजनाथ यादवआज से अच्छी बिजली पूर्ववर्ती सरकार में मिल रही थी. नयी सरकार में हद हो गयी है. 22 घंटे बिजली नहीं मिल रही है.शिव कुमार सिंहबिजली संकट पर यहां के जनप्रतिनिधि पूरी तरह खामोश हैं. सरकार की कथनी और करनी में फर्क है. यह सुशासन की शुरुआत है. विपिन ठक्करबिजली के कारण लोग परेशान हैं. बच्चों की पढ़ाई बाधित है. जल-संकट से लोग परेशान हैं़ नयी सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है़ तिलक पाल
BREAKING NEWS
बाघमारा में 22 घंटे तक ब्लैकआउट
-गणेशपुर सब-स्टेशन में ब्रेकर क्षतिग्रस्त होने से आयी नौबत-पानी के लिए भटकते रहे लोग-शनिवार को 4.40 बजे गुल हुई बिजली तो रविवार को तीन बजे लौटीबाघमारा. बाघमारा कोयलांचल में बिजली संकट पूरी तरह गहरा गया है. बिजली नहीं रहने के चलते लोग पेयजल की किल्लत से जूझ रहे हैं. शनिवार को अपराह्न 4़ 40 बजे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement