झरिया: झरिया नयी दुनिया श्वेतांबर जैन मंदिर स्थित स्वामी जैन महावीर की आंखों से शनिवार को कथित रूप से नीर टपकने की सूचना पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. कैसे, क्यों और किस तरह से मूर्ति से नीर आया, इसके पीछे न जा कर लोग इसे भगवान महावीर की लीला मान रहे थे.
दोपहर दो बजे तक इतनी भीड़ हो गयी कि पैर रखने की जगह नहीं थी. शनिवार को मंदिर के संस्थापक रामचंद्र सूरी की जयंती थी. इसी समारोह की तैयारी में मंदिर के पुजारी राम प्रसाद 11 बजे मंदिर की सफाई कर रहे थे. इसी क्रम में उन्होंने प्रतिमा की दोनों आंखों से झर-झर कर नीर बहते देखा.
उन्होंने अपने गमछे से भगवान का नीर पोंछा. लेकिन, वह गिरते रहा. यह देख पुजारी भावविभोर हो गये और लोगों को सूचना दी. गुजरात से आयी महिला साध्वी ने बताया कि मंदिर के संस्थापक की जयंती है. इस पर जैन भगवान खुशी के आंसू बहा रहे हैं. मौके पर मंदिर कमेटी के अशोक रमानी, दिनेश भाई शाह, अशोक सेठ, भरत सेठ, प्रकाश वोरा, रमेश संघवी आदि थे.