धनबाद: सीपीएम पोलित ब्यूरो के पूर्व सदस्य एवं पूर्व सांसद समर मुखर्जी के निधन पर वामपंथियों ने शोक जताया है. सीपीएम के जिला कार्यालय में हुई शोक सभा में उन्हें दर्शन का भंडार कहा गया. धनबाद जिला कार्यालय का उन्होंने ही उदघाटन किया था. शोक व्यक्त करने वालों में गुणवंत राय मेहता, स्वपन माजी, शिव बालक पासवान, अखिलेश कुमार,भूषण आदि शामिल है.
स्टाफ को-आर्डिनेशन ने भी शोकांजलि व्यक्त की. वक्ताओं ने कहा कि उनके निधन से वाम आंदोलन को गहरा आघात लगा है. शोक जताने वालों में संगठन के संयुक्त महामंत्री उदय कुमार सिंह, गणोश सिंह, प्रणव दास, अरुण सिंह, संजय डे, वासी घटक, राणा राजेश सिंह, राजीव बोस, काली गोप, गिरधारी राम आदि शामिल हैं.