18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद में पानी-बिजली का घोर संकट, त्रहिमाम

धनबाद : तख्त बदला, ताज बदला, लेकिन धनबाद का भाग्य नहीं बदला. स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. चुनाव में वादों की झड़ी लगाने वाले नेता अब सामने नहीं आ रहे. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है. दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की रोजाना छह घंटे की लोड शेडिंग के बीच शुक्रवार […]

धनबाद : तख्त बदला, ताज बदला, लेकिन धनबाद का भाग्य नहीं बदला. स्थिति सुधरने के बजाय बिगड़ती जा रही है. चुनाव में वादों की झड़ी लगाने वाले नेता अब सामने नहीं आ रहे. जनता खुद को ठगा महसूस कर रही है.
दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) की रोजाना छह घंटे की लोड शेडिंग के बीच शुक्रवार को तो हद हो गयी. बिजली दिन भर गुल रही. मैथन का पानी भी आज तीसरे दिन नहीं मिला. पानी-बिजली के लिए लोग तड़पते रहे. डीवीसी पुटकी के अधीक्षण अभियंता विवेक रस्तोगी ने बताया कि अहले सुबह पांच बजे के आसपास गोधर वन और टू की 33 हजार लाइन ब्रेक डाउन हो जाने के कारण गयी बिजली शाम पौने छह बजे आयी.
उन्होंने बताया कि बरसात के कारण इंसुलेटर जल गया. इस कारण लाइन में अर्थिग में करंट आ गया. इसे ठीक करने में सुबह से ही पूरा महकमा लगा रहा. शाम को जाकर लाइन ठीक हुई. इसलिए आज शाम तीन घंटे की कटौती नहीं की गयी.
आज शाम से जलापूर्ति की उम्मीद : इधर मैथन में 7.5 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर जल जाने से मैथन और धनबाद के बीच लगभग चार लाख की आबादी तीसरे दिन पेयजल से वंचित रही.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग ने कहा कि चार एमवीए के दो ट्रांसफॉर्मर लगाये जा रहे हैं. शाम को दोनों ट्रांसफॉर्मर चढ़ा दिया गया. सहायक अभियंता प्रभात रंजन ने बताया कि रात में चार्ज होगा उसके बाद मैथन से भेलाटांड़ स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट पानी भेजा जायेगा. फिर वहां से शाम तक सभी जलमीनार को पानी दिया जायेगा और आपूर्ति शुरू हो जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें