28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्ण बहुमत, संपूर्ण अंधकार, यही है अच्छे दिन का आगाज!

धनबाद : पूर्ण बहुमत, संपूर्ण अंधकार, हा-हा-हा, यही है अच्छे दिन का आगाज. केंद्र, राज्य में अब एक सरकार, फिर क्यों छाया है अंधकार जैसे जुमले के जरिये सोशल साइट्स पर यहां की जनता केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं. धनबाद में तीन दिनों से व्याप्त जबरदस्त […]

धनबाद : पूर्ण बहुमत, संपूर्ण अंधकार, हा-हा-हा, यही है अच्छे दिन का आगाज. केंद्र, राज्य में अब एक सरकार, फिर क्यों छाया है अंधकार जैसे जुमले के जरिये सोशल साइट्स पर यहां की जनता केंद्र एवं राज्य की भाजपा सरकार के खिलाफ गुस्से का इजहार कर रहे हैं.
धनबाद में तीन दिनों से व्याप्त जबरदस्त जल संकट तथा तीन माह से चल रहे बिजली संकट में बढ़ोतरी ने धनबाद वासियों के नव वर्ष का मजा किरकिरा कर दिया है. हर वर्ग के लोग त्रहि-त्रहि कर रहे हैं. लेकिन इसे दूर करने के लिए जन प्रतिनिधि सामने नहीं आ रहे हैं. वरीय अधिकारी भी चुप हैं. जनता को समझ में नहीं आ रहा कि क्या करें. ले दे कर फेसबुक, व्हाट्स एप जैसे सोशल साइट्स पर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं. हर वर्ग के लोग बिजली संकट से त्रस्त हैं.
कैसी-कैसी प्रतिक्रिया
जिला चैंबर ऑफ कॉमर्स के आधिकारिक व्हाट्स एप ग्रुप पर शुक्रवार को बिजली संकट पर चर्चाएं होती रही. देवेश भोले ने लिखा कि दस घंटे से बिजली कटी हुई है, कहीं आशा की किरण नहीं नजर आ रही है. साथ ही लिखा जय झारखंड, अच्छे दिन आने वाले हैं—पूर्ण बहुमत, संपूर्ण विकास ??? दीपेश याज्ञनिक ने लिखा यही तो अच्छे दिन हैं. पूर्ण बहुमत, संपूर्ण अंधकार. अशोक अग्रवाल ने लिखा कि सब्र कैसे करें, डीवीसी वाले तो झारखंड के सीएम से भी ऊपर हैं. डीवीसी अधिकारी सीएम तक की बात नहीं मानते.
लगता है लालटेन युग आ गया
फेसबुक पर भी बिजली संकट पर खूब चर्चा हुई. डा. एनके सिंह लिखते हैं कि लगता है धनबाद में लालटेन युग आ गया. धनबाद की धरती पर बिजली उत्पादन करने वाली कंपनी धनबाद वाले को ही बिजली नहीं दे रही. बबलू ठाकुर ने लिखा है कि क्या इसी अच्छे दिन के लिए भाजपा को वोट दिया? सिम्मी पाठक लिखती हैं इनवर्टर भी बैठ गया, अब लो आ गया मोमबत्ती राज. इस तरह की टिप्पणियों से भरे पड़े हैं सोशल साइट.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें