Advertisement
आज भी बेमौसम बारिश के आसार
धनबाद : शुक्रवार को दिन भर हुई बे-मौसम की बारिश से कोयलांचल का जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. दस एमएम से भी अधिक हुई बारिश के कारण एक बार फिर जोरदार तरीके से ठंड की वापसी की उम्मीद है. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ […]
धनबाद : शुक्रवार को दिन भर हुई बे-मौसम की बारिश से कोयलांचल का जन-जीवन अस्त-व्यस्त रहा. दस एमएम से भी अधिक हुई बारिश के कारण एक बार फिर जोरदार तरीके से ठंड की वापसी की उम्मीद है.
बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण आज सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमां में काले बादल छाये हुए थे. पहले बूंदा-बूंदी हुई. दोपहर से तेज बारिश शुरू हुई. दो घंटे से अधिक देर तक बारिश होती रही. इसके बाद थोड़ी राहत मिली. शाम से रात तक भी रुक-रुक कर बारिश होती रही. मौसम विभाग के अनुसार रात आठ बजे तक दस एमएम से अधिक बारिश रिकॉर्ड किये गये. शनिवार को भी बारिश होने की संभावना है.
आज लगातार बारिश के कारण आम जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया. सड़कों पर वाहनों की आवाजाही बहुत कम रही. बाजारों में सन्नाटा पसरा रहा. दफ्तरों में भी उपस्थिति कम रही. कई जाम नालियां बहने लगी. कार्मेल स्कूल झारूडीह के पास जल जमाव हो गया. मौसम विभाग ने रविवार से यहां के न्यूनतम तापमान में गिरावट की बात कही है. इससे कनकनी बढ़ेगी. अगले सप्ताह कोयलांचल ठंड की चपेट में आ सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement