पीएमसीएचधनबाद.बिजली-पानी संकट से पीएमसीएच की स्थिति भी खराब हो गयी है. शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों से लेकर चिकित्सक तक को काफी परेशानी हुई. चिकित्सकों के हाथ धोने के लिए भी अस्पताल में पानी नहीं था. वहीं शौचालय में पानी नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कॉलेज में एक-दो कक्षाएं स्थगित कर दी गयी. यहां के शिक्षकों ने बताया कि दोपहर एक बजे तक बिजली नहीं थी. इस कारण कॉलेज में परेशानी हुई. हालांकि जेनेरेटर चलाये गये थे. लेकिन यह पर्याप्त नहीं था. ऑपरेशन भी प्रभावित, दूसरे मद से चले जेनेरेटर बिजली नहीं रहने के कारण शुक्रवार को कुछ ऑपरेशन को भी स्थगित करना पड़ा. हालांकि जरूरी ऑपरेशन को जेनेरेटर चला कर किया गया. इधर, जेनेरेटर मद में राशि खत्म होने के कारण इमरजेंसी के आधार पर दूसरे मद की राशि से ईंधन लेकर चलाया गया. हालांकि जेनेरेटर कुछ ही वार्डों में चल पाया. इस कारण आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
पढ़ाई से लेकर इलाज तक बाधित
पीएमसीएचधनबाद.बिजली-पानी संकट से पीएमसीएच की स्थिति भी खराब हो गयी है. शुक्रवार को अस्पताल में मरीजों से लेकर चिकित्सक तक को काफी परेशानी हुई. चिकित्सकों के हाथ धोने के लिए भी अस्पताल में पानी नहीं था. वहीं शौचालय में पानी नहीं होने के कारण मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कॉलेज में एक-दो कक्षाएं […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement