27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसी डॉक्टर को नहीं पाकर भड़के एसडीएम

01 बोक 63 – ड्यूटी चार्ट देखते एसडीएम श्याम नारायण राम- निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए डीसी को लिखेंगे प्रतिनिधि, चंदनकियारीबुधवार की देर रात चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में एक भी डॉक्टर को न पाकर वे भड़क उठे. अस्पताल पहुंचते […]

01 बोक 63 – ड्यूटी चार्ट देखते एसडीएम श्याम नारायण राम- निलंबन व विभागीय कार्रवाई के लिए डीसी को लिखेंगे प्रतिनिधि, चंदनकियारीबुधवार की देर रात चास अनुमंडल पदाधिकारी श्याम नारायण राम ने चंदनकियारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अस्पताल में एक भी डॉक्टर को न पाकर वे भड़क उठे. अस्पताल पहुंचते ही वे सीधे जेनरल वार्ड में गये. वहां अव्यवस्था देख नाराजगी जतायी. एमएसडब्ल्यू उमेश प्रसाद से उपस्थिति पंजी की मांग की. प्रसाद ने बताया कि जिस रूम में रजिस्टर है, उसकी चाबी डॉक्टर साहब के पास है और डॉक्टर साहब अनुपस्थित हैं. जानकारी के अनुसार रात्रि पाली में डॉक्टर अमर कुमार साव की ड्यूटी थी. एसडीएम ने अस्पताल के लेबर रूम में मौजूद एएनएम रेखा कुमारी से अन्य एएनएम की जानकारी मांगी. पता चला कि बुधवार की रात अंंजुबाला कुमारी एवं सुनीता कुमारी मुर्मू व सुबह में जीएनएम पार्वती कुमारी व निशा कुमारी की ड्यूटी थी, लेकिन ये सभी छुट्टी पर थीं. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अव्यवस्था की भरमार है. डॉक्टर की अनुपस्थिति के कारण दवाई की उपलब्धता एवं स्टॉक रूम को नहीं देख पाये. कहा : अनुपस्थित डॉक्टर एवं नर्स के निलंबन तथा विभागीय कार्रवाई के लिए उपायुक्त साहब को लिखा जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें