फोटो-मृतका के घर के बाहर जुटी भीड़ एवं पुलिस.-घटना बाघमारा थाना क्षेत्र की जमुआटांड़ बस्ती की-12 वर्षीया बेटी को लगायी थी फटकार-केरोसिन छिड़क लगा ली आगबाघमारा. बाघमारा थाना क्षेत्र की जमुआटांड़ बस्ती में गुरुवार की सुबह पिता की डांट सुनने के बाद पुत्री ने किरोसिन छिड़क आत्महत्या कर ली़ बाघमारा पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया है़ आज सुबह 8़ 30 बजे जमुआटांड़ निवासी फूलचंद दास ने अपनी 12 वर्षीया पुत्री भारती कुमारी को किसी बात डांट-फटकार लगा दी. इससे नाराज भारती ने खुद को कमरे में बंद कर लिया और किरोसिन छिड़क कर आग लगा ली.नहीं बचा सके परिजनघटना के बाद परिजन ने किसी प्रकार किवाड़ खोलकर भारती को घर से बाहर निकाला. वह बुरी तरह जल चुकी थी. उसे बचाने की तमाम कोशिशें धरी-की-धरी रह गयीं. उसकी मृत्यु हो चुकी थी. बाघमारा पुलिस परिजन क ी सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए धनबाद भेज दिया़ बाघमारा थानेदार नहना तोपनो ने बताया कि मृतक के पिता ने दिये बयान में कहा है कि जब उन्होंने घर मंे खाना बनाने के लिए अपनी पुत्री भारती कुमारी को कहा, तो वह गुस्से में आकर किरोसिन उड़ेल ली. पुलिस घटना की छानबीन कर रही है.
BREAKING NEWS
पिता ने खाना बनाने को कहा तो पुत्री ने दे दी जान
फोटो-मृतका के घर के बाहर जुटी भीड़ एवं पुलिस.-घटना बाघमारा थाना क्षेत्र की जमुआटांड़ बस्ती की-12 वर्षीया बेटी को लगायी थी फटकार-केरोसिन छिड़क लगा ली आगबाघमारा. बाघमारा थाना क्षेत्र की जमुआटांड़ बस्ती में गुरुवार की सुबह पिता की डांट सुनने के बाद पुत्री ने किरोसिन छिड़क आत्महत्या कर ली़ बाघमारा पुलिस ने शव कब्जे में […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement