31 बोक 40 – स्वांग वाशरी में ठेका मजदूरों का प्रदर्शनवाशरी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित गोमिया. स्वांग वाशरी कार्यालय में ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर बुधवार को राकोमसं व असंगठित मजदूर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. राकोमसं के बेरमो प्रभारी विकास कुमार सिंह ने कहा कि वाशरी में ठेका मजदूरों की उपेक्षा अब बरदाश्त नहीं की जायेगी. जिलाध्यक्ष संतोष कुमार आस ने कहा कि प्रबंधन ने मांगों पर विचार नहीं किया तो आरपार की लड़ाई लड़ी जायेगी. शाखा सचिव रवींद्र कुमार पांडेय ने कहा कि संघ की मांगों पर प्रबंधन ने गंभीरता नहीं दिखायी तो आगामी 15, 16 व 17 जनवरी को तीन दिवसीय चक्का जाम किया जायेगा. बाद में प्रबंधन से वार्ता के बाद आंदोलन वापस ले लिया गया. वार्ता में पीओ एस बंद्योपाध्याय ने कहा कि संघ की मांगों पर जल्द विचार किया जायेगा. वार्ता में आरबी सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष अख्तर हुसैन, रामाधार सिंह, सुरेंद्र सिंह, बद्री प्रसाद, हीरालाल कमार, तौकिर आलम, बेनी माधव यादव, सुदामा, मुगेश्वर, भास्कर, रविशंकर आदि उपस्थित थे. क्या हैं मांगें : मजदूरों को नियमित तय समय पर वेतन का भुगतान किया जाये, न्यूनतम मजदूरी का भुगतान, मजदूरी बैंक खाता में भेजा जाये, मस्टर रौल में हाजिरी बनाने, चिकित्सीय सुविधा देने, सीएमपीएफ काटने आदि प्रमुख है.
BREAKING NEWS
स्वांग वाशरी में राकोमसं का प्रदर्शन
31 बोक 40 – स्वांग वाशरी में ठेका मजदूरों का प्रदर्शनवाशरी प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद आंदोलन स्थगित गोमिया. स्वांग वाशरी कार्यालय में ठेका मजदूरों की मांगों को लेकर बुधवार को राकोमसं व असंगठित मजदूर कांग्रेस ने संयुक्त रूप से जोरदार प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद सभा हुई. राकोमसं के बेरमो प्रभारी विकास कुमार […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement