धनबाद: धनबाद थाना में मंगलवार की शाम धर्म परिवर्तन का एक मामला आया. किसी ने लिखित शिकायत नहीं दी. पुलिस ने आरोपित को थाने से छोड़ दिया. बरमसिया का रहने वाला एक बुजुर्ग व्यक्ति मंगलवार की शाम हीरापुर जेसी मल्लिक में घूम रहा था. उसके हाथ में पीएनबी पटना ब्रांच का चेक बुक व खाता था.
वह एक मंदिर के बाहर खड़ा होकर कुछ बोलने लगा. यह देख कुछ युवक वहां जमा हो गये. बातचीत के क्रम में बुजुर्ग एक धर्म विशेष का प्रचार करने लगा. वह लोगों को प्रलोभन देकर अपने धर्म से जुड़ने के लिए मनाने लगा. लोगों ने उसे पकड़ कर धनबाद थाना के हवाले कर दिया.
थाना में पूछताछ में बुजुर्ग व्यक्ति ने बताया कि वह पांच साल पहले दूसरे धर्म से जुड़ गया था. उसका बेटा राजगंज के किसी स्कूल में पढ़ता था. वहां एक शिक्षिका ने उसके बेटे का धर्म परिवर्तन कर उसे नया धर्म से जोड़ दिया था. बेटे की बात सुन कर वह स्कूल पहुंचा और शिक्षिका से ऐसा नहीं करने की बात कही. बेटा तो धर्म परिवर्तन नहीं कर पाया, लेकिन शिक्षिका की बातों से प्रभावित होकर उसने खुद धर्म परिवर्तन कर लिया. उसके बाद से उसने तीन लोगों का धर्म परिवर्तन भी कराया है.