धनबाद: डॉलर के मुकाबले रुपये की गिरती कीमत का असर बाजार में दिखने लगा है. वैसी चीजें, जो आयात होती हैं या जिनके कल-पुर्जे आयात होते हैं, महंगी होनी लगी हैं. सबसे ज्यादा असर इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों, किचन एप्लाइंसेस व मोबाइल फोन पर दिख रहा है. मोबाइल सेट की कीमतों में तीन से चार प्रतिशत की वृद्धि हो गयी है. इस कारण मोबाइल से 100 से 2000 रुपये तक महंगे गये हैं.
यह कीमत एक माह के दौरान ही बढ़ी है. वहीं इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरणों में एलसीडी, एलक्ष्डी, फ्रीज, एसी, वाशिंग मशीन आदि की कीमतें भी चार से पांच प्रतिशत तक बढ़ गयी हैं. यानी इलेक्ट्रॉनिक्स उत्पादों की खरीदारी पर लोगों को अब 500 रुपये से 5000 रुपये तक ज्यादा खर्च करने पड़ेंगे. किचन एप्लाइंसेस की कीमतों में भी तीन से पांच प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.