धनबाद: धनबाद मंडल कारा में विचाराधीन बंदी कुरबान मियां (70) की मंगलवार को पीएमसीएच में इलाज के दौरान मौत हो गयी. तोपचांची हावाडीह गांव निवासी कुरबान डॉरी डेथ के मामले में पिछले वर्ष 17 अगस्त को अपनी, पत्नी व बेटे के साथ जेल में आया था. तोपचांची पुलिस ने उसे जेल भेजा था. ब्लड प्रेशर के कारण सुबह आठ बजे कुरबान की हालत बिगड़ गयी.
उसे पीएमसीएच में ले जाया गया जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी. कुरबान को सुबह 8.15 पर पीएमसीएच के आइसीयू में भरती कराया गया. करीब साढ़े पांच घंटे चिकित्सकों की टीम ने इलाज किया. इसके बाद दोपहर डेढ़ बजे कुरबान ने दम तोड़ दिया. चिकित्सक के अनुसार कुरबान को सिर में गंभीर चोट थी.
परिजनों ने बताया कि वह रोजा पर थे. सुबह परिजनों को सूचना थी कि जेल में फिसल जाने से कुरबान बेहोश हो गये.तपोचांची के हावाडीह निवासी कुरबान अंसारी के बेटे मुसलिम अंसारी की शादी बोकारो के डुमरचुटियो की रूबी खातून के साथ हुई थी. शादी के कुछ साल बाद रूबी आग में झुलस कर जख्मी हो गयी. इसके बाद इलाज के दौरान बोकारो में रूबी ने दम तोड़ दिया. लड़की के परिजनों द्वारा तोपचांची थाना में दर्ज मामले के आलोक में कुरबान जेल में थे. इसमें छह लोगों को आरोपी बनाया गया था.