धनबाद: एसएसएलएनटी कॉलेज परीक्षा केंद्र में चल रही एमबीबीएस दूसरी पाली की परीक्षा देने के बाद परीक्षार्थी काफी आक्रोशित दिखे. परीक्षा के बाद अपनी फरियाद सुनाने के लिए छात्र प्राचार्या डॉ किरण सिंह को खोज रहे थे. उनके न मिलने की स्थिति में परीक्षार्थियों ने ड्यूटी पर मौजूद दंडाधिकारी को अपनी शिकायत सुनायी.
क्या थी शिकायत : परीक्षा भवन में तैनात अध्यापिका उन्हें परीक्षा के दौरान बेवजह परेशान कर रही थी. सामान्य सी बात पर परीक्षा से निष्कष्सित करने की धमकी दे रही थी. छात्रओं ने बताया कि प्यास लगने पर परीक्षा हॉल में पानी तक देने वाला कोई नहीं था.