लोदना: बीसीसीएल सीएमडी टीके लाहिड़ी व डीटी डीसी झा ने मंगलवार को नॉर्थ तिसरा मां रक्षा काली धाम के समीप अस्थायी पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया. सीएमडी ने ओबी समतलीकरण का काम ठीक से नहीं होने पर अधिकारियों को फटकार लगायी. साथ ही साउथ तिसरा तक ठीक से समतलीकरण करवा कर दो हजार विस्थापितों को बसाने का निर्देश दिया. श्री लाहिड़ी दोपहर बाद मां रक्षा काली धाम पहुंचे.
उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि अब तक कितने लोगों के घर बनाये गये हैं. जीएम बीएन सिंह (माइनिंग) ने बताया कि 46 विस्थापित अस्थायी आवास बना कर रह रहे हैं. 50 आवासों के निर्माण का काम चल रहा है. यहां 302 लोग और बसाये जायेंगे. कुल मिला कर यहां करीब चार सौ विस्थापितों को बसाया जायेगा. सीएमडी ने कहा कि साउथ तिसरा तक ओबी गिरा कर समतल करायें ताकि यहां दो हजार विस्थापितों को बसाया जा सके.
उसके बाद सीएमडी गोकुल पार्क का जायजा लेने पहुंचे. उन्होंने डीटी से पार्क के प्रोजेक्ट एंड प्लानिंग पर चर्चा की. साथ ही गोकुल धाम के कार्यो में तेजी लाने का निर्देश दिया. इस दौरान श्री लाहिड़ी ने डीबी रोड एनटीएसटी परियोजना का भी निरीक्षण किया. मौके पर एनके राय, सुनील कुमार, केके सिंह, एसके सिंह आदि थे.