धनबाद: 23 दिसंबर की रात बैंक मोड़ उर्मिला टावर स्थित श्रीराम सेल्स नामक सैमसंग मोबाइल की दुकान से चोरी गये 25 लाख रुपये मूल्य के 174 पीस मोबाइल फोन बिहार के मोतिहारी से बरामद कर लिये गये हैं. पुलिस ने मोतिहारी जिले के घोड़ासहन व जीतना थाना क्षेत्र के शटर कटवा गिरोह के छह सदस्यों को भी गिरफ्तार कर लिया है.
गिरोह ने दुकान से एक लाख रुपये नकद की भी चोरी की थी. पुलिस पकड़े गये अपराधियों को धनबाद ले आयी है. बैंक मोड़ थाना प्रभारी अशोक कुमार सिंह अपराधियों का पता लगाते एक टीम के साथ मोतिहारी गये थे. हाल के वर्षो में शत प्रतिशत रिकवरी का यह पहला मामला है.
शटर कबाड़ की थी चोरी
बैंक मोड़ उर्मिला टावर स्थित श्रीराम सेल्स नामक सैमसंग मोबाइल की दुकान से मंगलवार की रात 23 दिसंबर को लगभग 25 लाख रुपये मूल्य के 174 पीस मोबाइल फोन की चोरी कर ली गयी. इसके अलावा एक लाख रुपये कैश भी चोर ले गये. पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी प्रोपराइटर राजेश कुमार अग्रवाल ने बैंक मोड़ थाना में बुधवार को प्राथमिकी दर्ज करायी थी. चोरों का दल शटर को बीच से कबाड़ कर अंदर घुसा था. दुकान से चुन-चुन कर चुनिंदा मॉडल व ऊंची दर वाले 174 पीस मोबाइल ले लिये.