धनबाद: टेंपो किराया पर सोमवार को फैसला होगा. अनुमंडलाधिकारी अभिषेक श्रीवास्तव ने सोमवार को टेंपो एसोसिएशन की बैठक बुलायी है. बैठक में नया किराया तय होगा. चार माह में डीजल में 8.84 रुपया व पेट्रोल में 12.27 रु प्रति लीटर दाम कम हुआ. इसके बावजूद टेंपो व बस में बढ़ा हुआ किराया ही लिया जा रहा हैं.
भाड़ा को लेकर आये दिन यात्री व चालक में तू-तू मैं-मैं हो रही है. जिला प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टेंपो का किराया कम करने का निर्णय लिया है.
किराया कम करने के मूड में नहीं है एसोसिएशन : धनबाद जिला ऑटो महासंघ व झारखंड राज्य परिवहन चालक खलासी संघ ने रविवार को अलग-अलग बैठक की. दोनों एसोसिएशन ने साफ तौर पर कहा कि भाड़ा नहीं घटाया जायेगा. एसोसिएशन का तर्क है कि सरकारी टोकन, परमिट, अवैध वसूली, ऑटो मेंटेनेंस के कारण परिवार का पालन पोषण मुश्किल से होता है. पूर्व में 20-12-13 को हड़ताल की गयी थी, उस समय डीजल की दर 52.83 पैसा थी. आज 28-12-14 को भी दर 52.71 पैसा है जो एक साल में जितना किराया बढ़ा है, उतना ही घटा है. जब डीजल का दाम 49.10 रुपया था तो लोकल भाड़ा तीन रुपये था. बैठक में महासंघ की ओर से मो असरार आलम, जाहिद गद्दी, सुनील सिंह, आबिद अली, मुन्ना, छोटन सिंह, मो अख्तर अंसारी आदि उपस्थित थे.
भाड़ा कम नहीं हुआ तो आंदोलन : छात्र संघ
इधर छात्र संघ ने एलान किया है कि अगर टेंपो का किराया कम नहीं हुआ तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. जरूरत पड़ी तो धनबाद बंद कराया जायेगा. अखिल भारती विद्यार्थी परिषद् के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य हरि शंकर साव ने कहा कि टेंपो एसोसिएशन का निर्णय न्याय संगत नहीं है. जब डीजल की कीमत घटी है तो किराया कम होना चाहिए. कल होनेवाली बैठक में टेंपो एसोसिएशन ने भाड़ा घटाने की बात नहीं मानी तो सड़क पर उतर कर उग्र आंदोलन किया जायेगा. छात्र नेता ऋषिकांत यादव ने कहा कि टेंपो एसोसिएशन की मनमानी नहीं चलने दी जायेगी. सड़क पर उतर कर विरोध किया जायेगा.