धनबाद: अपने ही घर से बेघर हुए एक वृद्ध दंपती को अपने घर की वापसी का इंतजार है. पूर्व सैनिक व सेवानिवृत्त बैंक कर्मी चंदन लाल आज सोमवार को सपत्नीक धनबाद थाना यही फरियाद लेकर आए थे. चंदन अपनी पत्नी गुलबदन देवी के साथ एक चाला के नीचे अपना घर पाने का इंतजार कर रहे थे. चंदन लाल की मानें तो हाउसिंग कॉलोनी एलआइजी में उन्होंने एक मकान लिया था. देखरेख को यह मकान उन्होंने अपने भाई को सौंपा था. उनके भाई सुरेश लाल वर्णवाल ने भाड़े पर बीएन गुप्ता नामक व्यक्ति दे दिया.
उस समय से वह उस मकान में रह रहे है. सेवा निवृत्त होने पर अपने मकान में रहने जब चंदन आये तो भाड़ेदार बीएन गुप्ता ने मकान खाली नहीं किया. एक समझौते में 15 जुलाई तक खाली करने की मोहलत दी गयी. आज सोमवार को जब दोनों बुजुर्ग अपने मकान में रहने के लिए आये तो देखा कि बीएन गुप्ता जमशेदपुर चले गये हैं और उनकी पत्नी घर में है. बुजुर्ग दंपति ने थाने में इसकी शिकायत की, लेकिन मकान खाली नहीं होने के कारण दोनों बुजुर्ग अपने मकान के सामने चाले के नीचे ही बैठ गए.
गुप्ता की पत्नी ने बताया कि उनके घर में रहते हुए ही किसी ने बाहर से ताला मार दिया है जिस कारण वह बाहर नहीं निकल सकती. एक अक्तूबर तक मकान खाली करने की बात कह रही है.