19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जीवन में सर्वत्र गणित की जरूरत:आरएस सिंह

धनबाद: सिर्फ विज्ञान ही नहीं, आम जीवन में भी हर जगह गणित की जरूरत है. बिना गणित के कुछ भी संभव नहीं है. ये बातें इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के होल टाइम डायरेक्टर आरएस सिंह ने कही. वह शनिवार को आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में इंडिया मैथेमेटिकल सोसाइटी के चार दिवसीय 80वें वार्षिक सम्मेलन के […]

धनबाद: सिर्फ विज्ञान ही नहीं, आम जीवन में भी हर जगह गणित की जरूरत है. बिना गणित के कुछ भी संभव नहीं है. ये बातें इलेक्ट्रोस्टील कास्टिंग लिमिटेड के होल टाइम डायरेक्टर आरएस सिंह ने कही. वह शनिवार को आइएसएम के गोल्डन जुबली हॉल में इंडिया मैथेमेटिकल सोसाइटी के चार दिवसीय 80वें वार्षिक सम्मेलन के उद्घाटन समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.

श्री सिंह ने उदाहरण देते हुए बताया कि फुटबॉल मैच जब शुरू हुआ था तो उस समय जीत के लिए मैथेमेटिक्स का उपयोग हुआ. सम्मेलन में देश भर से आये 150 डेलिगेट्स सहित 450 से अधिक विभाग के स्टूडेंट्स व रिसर्च स्कॉलर भाग ले रहे हैं. सम्मेलन को जीएस सेठ, एनके ठक्कर ने भी संबोधित किया. धन्यवाद ज्ञापन डॉ एसपी तिवारी ने किया. सम्मेलन 30 दिसंबर तक चलेगा.

संस्थान के लिए गौरव : पाणिग्रही

मौके पर एनबीएचएम के चेयरमैन व इंस्टीट्यूट ऑफ मैथेमेटिक्स साइंस चेन्नई के निदेशक पद्मश्री बी बाला सुब्रrाण्यम ने देश में मैथेमेटिक्स पर किये जा रहे खर्च के बारे में विस्तृत जानकारी दी. इस क्षेत्र के फायदे से छात्रों व शोधकर्ताओं को अवगत कराया.संस्थान के निदेशक डीसी पाणिग्रही ने विज्ञान के क्षेत्र में गणित के उपयोग पर चर्चा करते हुए बताया कि संस्थान के लिए गौरव की बात है कि इस क्षेत्र में पूरे तीस साल बाद तथा झारखंड में पहली बार इंडिया मैथेमिटकल सोसाइटी का सम्मेलन आयोजित करने का अवसर आइएसएम जैसे संस्थान को प्राप्त हुआ है.

शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कृत वक्ता

आयोजन सचिव डॉ एसपी तिवारी ने सम्मेलन में चार दिन चलने वाले कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि सम्मेलन में मैथेमेटिक्स के लिए दिया जाने वाला शांति स्वरूप भटनागर पुरस्कार से सम्मानित चार वक्ता भाग ले रहे हैं. इनमें पद्मश्री बी बाला सुब्रमण्यम, प्रो एसजी दानी, राजाराम भट्ट व राजेश गोपा कुमार शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें